NEET UG 2024 : NTA जल्द ही करेगा आवेदन शुरू यहा से जाने पूरी जानकारी

dailywarta.com
5 Min Read
NEET UG 2024

NEET UG 2024 जिसे हम सब NEET के नाम से जानते है यह परीक्षा सन् 2013 में CBSE ने शुरू की थी,राष्ट्रीय परीक्षा NTA मेडिकल उम्मीदवार के लिए हर साल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET UG आयोजित करती है, इस साल NTA 5 मई को ऑफलाइन पेन और पेपर आधारित मोड़ में NEET UG 2024 आयोजित करेगा इसके लिए आवेदन जल्द ही शुरू होने की संभावना है, NEET 2024 स्कोर के आधार पर 612 मेडिकल और 315 डेंटल कॉलेजो में 1 लाख से अधिक MBBS सीटे है, 26949 बीडीएस सीटे, 52720 आयुष सीटे और, 1899 एम्स सीटे , 249 जीपमेर सीटों पर एडमिशन मिलेगा, तारीख़, परीक्षा पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए अधिक विवरण पढ़े।

NEET UG 2024 REGISTRATION : 17 वर्ष के आयु वाले ही करपायेंगे रजिस्ट्रेशन

NEET UG 2024 प्रवेश NTA द्वारा पिछले वर्ष की तरह ही इसी साल भी सभी मेडिकल में इच्छुक छात्रों को अधिसूचना के अनुसार ही पंजीकरण ( NEET UG 2024 REGISTRATION ) कर पायेंगे. इसमें सिर्फ़ वही छात्रा बैठ पायेंगे जिनकी आयु 17 वर्ष या उससे अधिक हो, सिर्फ़ वही छात्र इस परीक्षा का पंजीकरण कर सकते है. पहले नीट 2024 यूजी सीमा और विषयों के साथ साथ स्कूल के प्रकर पर बहुत सारे प्रतिबंध थे लेकिन Revised नीट पात्रता मानदंड 2024 ( NEET UG CRITERIA 2024 ) के अनुसार अब वे सभी प्रतिबंध हटा दिये गये है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम अपडेट के अनुसार नीट परीक्षा 2024 के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है, NEET UG 2024 पात्रता मानदंड में अधिकतम आयुन सीमा की बाधा हटा दी गई है।

नीट परीक्षा की ऊपरी आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 25 वर्ष और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 30 वर्ष थी।

NEET UG 2024 PAPER PATTERN

नीट परीक्षा में कुल 3 विषयों पर पेपर आता है, उसमें में से बायोलॉजी, भौतिक शास्त्र और रसायन शास्त्र शामिल है.बायोलॉजी में कुल मिलकर 90 प्रश्न पूछे जाते है, जिसमें से 2 सेक्शन होते है सेक्शन A और सेक्शन B , सेक्शन A में आपको 35 प्रश्न पूछे जाते है और सेक्शन B में 15 प्रश्न होते है जिसमें से आपको केवल 10 प्रश्न का ही जवाब देना होता है और दोनों सेक्शन मिलकर 50 प्रश्न बनते है. 50 प्रश्न बोटनी और 50 प्रश्न झूलोगी के मिलकर 100 प्रश्न बनते है जिसमें से आपको कुल 90 प्रश्न ही जवाब देने होते है.

  • रसायन शास्त्र (Chemistry) में कुल प्रश्न 50 पूछे जाते है, जिसमें से सेक्शन A में 35 और सेक्शन B में 15 प्रश्न पूछे जाते है , इसमें से आपको केवल 45 प्रश्न ही जवाब देने होते है, सेक्शन B में से आपको केवल 10 प्रश्न ही जवाब देने होते है।
  • भौतिक शास्त्र (Physics) में कुल प्रश्न 50 पूछे जाते है जिसमें से आपको सेक्शन A में 35 और सेक्शन B में 15 प्रश्न पूछे जाते है, इसमें में भी आपको केवल 45 प्रश्न जवाब देने होंगे।

ONLINE APPLICATION NEET UG 2024 : कैसे आवेदन करे

  • नीट यूजी परीक्षा में आपको शामिल होने के लिए 10+12 उत्तीर्ण होना आवशक्य है
  • सबसे पहले आपको नीट यूजी के ऑफिसियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ विजिट करे
  • वहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • उसके बाद आपको साईट पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना होगा
  • और आख़री पड़ाव में आपको फ़ीस भरनी होगी

NEET UG 2024 में अच्छे मार्क लाने के लिए ज़रूरी टिप्स

नीट यूजी 2024 में अगर आपको अच्छी तरह से मार्क्स लाकर अछा कॉलेज लेना है तो इन अखरी टिप्स को ज़रूर फ़ॉलो करे

  • सबसे पहले आपको पिछले 10 साल के Question Paper करने होंगे
  • उसके बाद आपको ज़रूरी क्वेशंस को हाईलाइट करके टॉपिक रिवीज़न करना होगा
  • रिवीज़न के बाद आपको हर एक दिन के गैप पर पेपर solve करना होगा जिससे आपका कॉन्फिडेंस बूस्ट हो सके
  • येसे ही पेपर तक प्रैक्टिस जारी रखे अच्छे अंक प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकेगा
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *