Jee Mains के परीक्षा में लगभग लगभग 2 महीनों से भी कम समय बचा है, ऐसे में नीचे दिये गये टिप्स को अगर फ़ॉलो कर लेंगे तो 100 परसेंटाइल लाने से कोई नहीं रोक पाएगा।
Jee Mains 2024
मेन सेशन 1 परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। अब तक सभी छात्रों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली होगी, अब समय है रिवीज़न का और जो सबसे बेहतरीन रिवीज़न करेगा वही फाइनल परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पाएगा, येसे में आप सिर्फ़ वही करे जो की पिछले सालों के टॉपर्स ने फ़ॉलो किया हो और अच्छे अंक हासिल किए हो। इस लेख में हम आपको कुछ ज़रूरी टिप्स [JEE Mains Preparation Tips] बतायेंगे जिससे की आप 2024 में बेहतरीन Perfomance दे पायेंगे।
1] टाइम टेबल में बदलाव करे
अब तक आपने जो भी पढ़ा होगा उसे याद रखने के लिया आपको एक नया टाइम टेबल बनाना होगा जिससे की आप अपनी रिवीज़न को ज़्यादा समय दे पाये और साथ ही सभी विषयों पर आपको एकसमान टाइम देना होगा जिससे की आपकी परसेंटाइल में गिरावट न आ सके। रिवीज़न के लिए समय निकाले।
2] क्लास नोट्स का उपयोग करे
हर परीक्षा में सफल होने के लिए आप जितना ज़्यादा अपने किए हुए अभ्यास को दुहरायेंगे उतना ही आप उसमें याद रख पायेंगे। इसीलिए आपको आपने जो क्लासनोट्स बनाए होंगे वह पढ़ना अतिआवशक्य है क्योंकि आपको आख़िरी समय में सारी चींजे एक जगह उपलब्ध होंगी तो आप ज़्यादा याद रख पायेंगे।
3] टेस्टपेपर पर ज़्यादा ध्यान दे
टेस्ट पेपर पर ज़्यादा ध्यान केंद्रित करे और जिसमें आपके कम अंक बन रहे हो उसको तुरंत अध्ययन करे इससे आपका स्कोर तुरंत बढ़ने लगेगा। और हर टेस्ट पेपर का Analaysis ज़रूर करे। अगर हो सके तो अपने टीचर्स और दोस्तों से डिस्कशन करे।
4] वीक सब्जेक्ट पर अधिक ध्यान लगाए
अब तक तो आपको पता चल ही गया होगा की आपको किस विषय में ज़्यादा दिक़्क़त आती है,इसीलिए उस विषय थोड़ा ज़्यादा समय दे और टाइम रहते ही उसपर अपनी पकड़ बना ले। क्योंकि अब आपको ज़्यादा समय नहीं मिलेगा यह आख़री मौक़ा है आपके पास , इन दिये गये तरीक़ों को फॉलो करो और 2024 में अच्छे अंक हासिल करके अपने जीवन में सफलता की और कदम बढ़ाए। परीक्षा से जुड़ी और सटीक जानकारी के लिए विजिट करे उनकी अधिकृत वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर।