नीट परीक्षा 2024 (ऑप्टिकल मार्क रिकंगिशन) OMR के द्वारा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, और सेक्शन A में ३५ और B में 15 प्रश्न होंगे. NEET 2024 पैटर्न को समझकर उम्मीदवार अपनी परीक्षा को ज़्यादा समझ पायेंगे.
Neet Exam Pattern 2024
- परीक्षा का नाम – राष्ट्रीय पात्रता सह एंट्रेंस परीक्षा
- कुल विषयों की संख्या – 3
- परीक्षा का अवधि – 3 घंटे 20 मिनट
- विषय का नाम – भौतिकी (physics), रसायन विज्ञान (chemistry), जीवविज्ञान (Biochemistry)
- परीक्षा आयोजित मोड – ऑफलाइन
- कुल प्रश्नों की संख्या – 200 , सेक्शन A 35 और सेक्शन B में 15 जिसमें में आप केवल 10 ही कर पायेंगे
- परीक्षा के कुल अंक – 720
- अंक प्रति प्रश्न – 4 अंक
- नेगेटिव मार्किंग – (-1 प्रति ग़लत उत्तर के लिए )
- परीक्षा की भाषाएँ – हिन्दी , अंग्रेज़ी, बंगाली, मराठी , गुजराती, तमिल,पंजाबी, उर्दू, मलयालम,उड़िया, तेलगू
नीट 2024 के कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स
नीट परीक्षा को समझाते समय छात्रों नीचे दिये गये बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है ,
(A) इस परीक्षा में कुल 2 सेक्शन होते है , पहला सेक्शन A और दूसरा सेक्शन B। इसमें आपको सेक्शन A में 35 प्रश्न दिये जाएँगे जो की सभी उत्तर देना अनिवार्य है , और सेक्शन B में आपको 15 प्रश्न दिये जाएँगे जिसमें से आप केवल 10 ही उत्तर दे सकते सकते है। उम्मीदवारों को चार विकल्पों में से किसी एक विकल्प पर अपना उत्तर देना होता है। सही विकल्प का चयन हुआ तो आपको +4 अंक मिलेंगे और ग़लत होने पर -1 अंक।
(B) छात्रों की यह बात पता होनी चाहिए अपनी तैयारी हमेशा पैटर्न के अनुसार ही करे क्योंकि आपको परीक्षा में ज़्यादा समय नहीं मिल पाएगा इसिलिये पहले से ही अपने आप को तैयार करे।
Neet Exam Pattern 2024 अपडेट यहां पढ़े
नीट परीक्षा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए उनके ऑफिसियल वेबसाइट पर पढ़े https://neet.nta.nic.in/