Tata Altroz Racer : जानिए कब होने वाली है लॉंच और क्या रहेगी किफायती कीमत

dailywarta.com
5 Min Read
Tata Altroz Racer

Tata Altroz Racer 2024 में जल्द ही होने वाली है लॉंच और मचाने वाली है धमाकेदार तबाही, हमने इस आर्टिकल में Tata Altroz Racer कब लॉंच होगी और इसके स्पेसिफिकेशन क्या क्या रहेंगे ये सब बताया है, अगर आप भी हमारी तरह कार में रुचि रखते है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।

credit : car dekho

Tata Altroz Racer 2024 शानदार फिचर

जैसा कि आप सभी जानते है टाटा हमेशा इनोवेशन और क्रिएशन के मामलों हमेशा देश में No.1 पर रह है, इसी के साथ उनका यह नया मॉडल Tata Altroz Racer 2024 1.5 L के इंजिन के साथ और 1.2 L के इंजिन के साथ आनेवाली है। टाटा के गाड़ियों में हमेशा सुरक्षा के मामलों में सबसे आगे होते है, और इस गाड़ी की ख़ासियत की बात की जाये तो Tata Altroz Racer 2024 इसमें 6 Airbags दिये गये है, और मनोरंजन के लिए आपको 10.25 इंच का टच का स्क्रीन दी गई है।

क्रेडिट : कार देखो

और तो और इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया गया है, टाटा हर साल अपने गाड़ियों में कुछ नया फ़ीचर्स डालते रहते है।

Tata Altroz Racer 2024 मायलेज

टाटा हमेशा अपने परफ़ोमेंस के लिए जानी जाती है, और उनकी नयी गाड़ियों में हमेशा कुछ न कुछ अपग्रेड आपको देखने मिलता है, इस गाड़ी की बात करे तो माईलेज के मामले में यह कार AIAR के द्वारा दावा किया गया है कि इसका माईलेज 1 L में 19.14 से 26.2 KM है।

क्रेडिट : कार वाले

जैसा कि हमे सोर्सेस से पता चला है कि कार में बाहरी रूप से ज़्यादा बदलाव नहीं किए गए है, इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार सड़को पर देखा गया है इस स्पेशल एडिशन को 2024 में किसी भी समय भारत में लॉंच किया जा सकता है, Tata Altroz Racer 2024 पेट्रोल इंजन में लॉंच होगी इसका मुक़ाबला सीधे हुंडई की i20 N के एडिशन को टक्कर देगी।

टाटा ने इस बार सच में कमाल कर डाला अपने सस्ते गाड़ी में सनरूफ़ बना डाला और इस गाड़ी की क़ीमत लगभग 10 लाख रू ऑन रोड प्राइस होगी।

कम RPM पर बेहतर प्रदर्शन

इस नयी कार में 1.2L TGDi इंजन 5000 के RPM पर 125 BHP की पावर और 1800 और 3400 के बीच प्रभावशाली 220 NM का तो torque जेनेरेट करेगी। जो की माना जाता है कम आरपीएम पर बेहतर प्रदर्शन है। इस टाटा के नये 7 स्पीड डिसिटी ट्रामस्मिशन के साथ जाने की उम्मीद होती है।

Tata Altroz Racer 2024 टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

पैरामीटर डिस्क्रिप्शन
कार की साइज (mm)3990
कार Width (mm)1755
कार की ऊँचाई (mm) 1523
Wheel Base mm 2501
लॉंच डेट 20 मई 2024

इंजिन

इंजिन टाइप 1.2L Turbocharged Petrol Engine
capacity 1199cc
गैस सिलिंडर 3

परफ़ोमेंस

Maximum Power PS rpm 120PS 5500rpm
Maximum Torque Nm rpm 170Nm 1750 to 4000rpm

Tata Altroz Racer 2024 भारत में क्या होगी क़ीमत

टाटा की कार हमेशा बजट फ्रेंडली होती है, और इसी के साथ इस कार की क़ीमत बताई जा रही है लगभग 10 लाख रुपये तक हो सकती है, और इस बजट सेगमेंट में सभी गाड़ियों को यह कार भारी टक्कर दे रही है।

Tata Altroz Racer मुख्य स्पेसिफिकेशन

इस गाड़ी में आपको सनरूफ देखने मिलेगा जो की इस बजट में आना काफ़ी आश्यर्जनक बन जाता है, टाटा की गाड़िया हमेशा बेहतरीन माईलेज और अपने सेगमेंट में बेहतर perfomance के लिए जानी जाती है हमेशा से। इस गाड़ी का बाहरी रूप पिछले साल जैसा ही हमे देखने को मिलता है। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें https://www.tatamotors.com/

आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा हम यह उम्मीद करते हैं येसे ही बेहतरीन ओए सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमेशा जुड़े रहे डेली वार्ता से और अपने दोस्तों को भी यह भेजे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *