Maruti Suzuki Swift 2024 : जानिए इस कार के शानदार फीचर्स, लॉंच डेट और किफायती कीमत

dailywarta.com
5 Min Read
Maruti Suzuki Swift 2024

Maruti Suzuki Swift 2024 : की हर कार हमेशा लोगों को काफ़ी पसंद आयी है, और यह कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से अव्वल नंबर पर आती है। इसकी कीमत और लुक लोगों को काफ़ी शानदार नज़र आता है।

जापान के बाजार में इसका एक माइल्ड और हाइब्रिड वर्जन मौजूद है, इस मॉडल में ज्यादा फ्यूल efficiency मिलती है , जबकि New Model में ज्यादा फीचर्स और अरामदायी ज़्यादा देखने मिलती है।आम तौर पर बात की जाये तो नई स्विफ्ट की लंबाई 3860 mm है। जो पहले कार के मुक़ाबले थोड़ा ज़्यादा देखने मिलता है।

और इसकी चौड़ाई 1695 mm और ग्राउंड गैप 120 mm है। आगे इस कार के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है उसे ध्यान से पढ़े।

क्रेडिट ; कार देखो

आनेवाली छवि में देखी गई नई स्विफ्ट कार की डिज़ाइन काफ़ी देखने में प्रेरित करती है, आनेवाले समय में भारतीय बाज़ार में उपलब्ध होंगी ये कार, इसमें हमको 1.2 लीटर का पेट्रोल ड्यूल जेट इंजिन देखने को मिलता है। जापान में इस कार में 3 सिलेंडर का इंजिन मिलता है, इस इंजिन में पॉवर 82hp मिलती है और Torque स्पीड 108nm होगी। जबकि भारतीय बाज़ार में हमे 4 सिलिंडर का इंजिन देखने को मिलेगा और पॉवर 88hp मिलती है और Torque स्पीड 113 nm देखने को मिलेगी।

जापान के मुक़ाबले भारतीय बाज़ार में हमे इस कार का इंजिन ज़्यादा पावरफुल देखने को मिलेगा।

आनेवाली स्विफ्ट Gen 4 कार काफ़ी हद तक इसके पिछले वाले Varients से प्रेरित है और इसमें हमे पिछले स्विफ्ट की तरह LED 9.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। पॉवर मिटर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग और कनेक्ट तकनीकी अन्य फीचर्स भी समील है। और ये फ़ीचर्स जापान के माइल्ड हाइब्रिड के मॉडल में देखने को मिलेगा।

Credit : car dekho

इस कार की जापान में स्पीक मॉडल में ADAS और एक इलेक्ट्रॉनिक Handbreak मिलता है , जबकि पिछले सभी Gen 3 तक मॉडल में हमे ADAS का फ़ीचर नहीं देखने को मिला।

नई स्विफ्ट सेफ्टी फीचर्स के मामलों में आने वाले फ़ीचर्स है ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS with EBD इलक्ट्रॉनिक्स स्टेबिलिटी प्रोग्राम, और रिवर्स camera देखने को मिलेगा, ADAS की वजह से इस कार में safety फीचर्स थोड़े बढ़ते हुए देखने को मिल जाते है।

Swift Gen 4 2024 का भारतीय बाज़ार में इंजिन 1.2 लीटर पेट्रोल ड्यूल जेट के साथ हमे देखने मिलेगा। और इसके माइल्ड हाइब्रिड version में 28.9 km /L का तगड़ा माईलेज आपको देखने को मिलेगा, और इस इंजन में हमे HP 82ps पॉवर देखने को मिलेगी, और Torque 108 nm का जेनेरेट करने वाले Z 12 E टाइप 3 सिलिंडर इंजिन यूनिट का इस्तेमाल किया गया है।

इस कार में AVG माईलेज पिछले स्विफ्ट के मुक़ाबले ज़्यादा देखने मिल सकता है यस कंपनी का दावा है, सुज़ुकी अन्य कारों में भी मौजूदा के k12 इंजिन को नये Z सिरीज़ इंजिन से बदलने की योजना बना सकती है। उदाहरण के तौर पर बलेनों जैसे कारों के साथ पेश किया जा सकता है।

आनेवाली स्विफ्ट Gen 4 की क़ीमत भारतीय बाज़ार बाज़ार क़रीबन 6 लाख से शुरू होकर लगभग 10 लाख तक जाने की संभवना जतायी जा रही है।

क्रेडिट : कार देखो

सोर्सेस से बताया जा रहा है कि 18 अप्रैल 2024 में launch होने की संभावना है, अप्रैल के महीने में ही हमे यह कार भारतीय बाज़ार में देखने को मिलेगी। अगर आपको यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे। और अधिक जानकारी पाने के लिए विज़ीट करे साईट https://www.marutisuzuki.com/

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *