आमतौर पर Dengue Fever Symptoms लगभग ३-६ दिनों में हमे दिखाई देने लगते है, यह एक जानलेवा बीमारी है और इस बीमारी ने अब तक कई लोगों की जाने ली है इसीलिए इस आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आप निश्चिंत हो सके अपने हेल्थ के बारे में।
Dengue Fever Symptoms : समय रहते पता करे
डेंगू बीमारी के लक्षण हर किसी में अलग अलग होते है पर कुछ सामान्य लक्षण है जो सभी में एक जैसे पाये जाते है , डेंगू येसी एक बीमारी है जो मच्छर काटने से होती है और वो वायरल होने की वजह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल जाती है। इस बीमारी को टाइम रहते ही पहचानकर इसका इलाज करना अति आवशक्य हो जाता है। नीचे हमने Dengue Fever Symptoms के लक्षण दिये है इनको ध्यान से पढ़े।
- थकान
- बुख़ार
- पेट दर्द
- सांस लेने में दिक़्क़त
- त्वचा पर खुजली आना
- ग्रंथि में सूजन महसूस होना
- आँखों से पानी निकलना
Dengue Fever Symptoms : 7 लक्षण
1 ) थकान
डेंगू के मरीज़ को अक्सर थकान महसूस होती है और वैसे लोग ज़्यादा लंबे समय तक चल नहीं पाते है। और ये मरीज़ को पूरे तरीक़े से कमजोर बना देता है।
2) बुख़ार
अगर डेंगू का मरीज़ होगा तो उसको बहुत तेज़ बुख़ार होता है और ये बुख़ार 3 से 6 दिन तक बना रहता है।इस बुख़ार में मरीज़ का तापमान तेज़ी से बढ़ने लगता है।
3) पेट दर्द
पेट दर्द के लक्षण हमे अक्सर बच्चों में ज़्यादा दिखाई देते है, इसमें मरीज़ को उलटिया होती है और खाना हज़म नहीं होता है।
4) सांस लेने में दिक़्क़त
डेंगू के मरिजो में अक्सर सांस लेने में दिक़्क़त होती है, और उनकी सासों में गिरावट आने लगती है और सांस लेने बहुत समस्या होती है
5) त्वचा पर खुजली आना
त्वचा पर खुजली आने लगती है और लाल दाने आने लगते हैं और उसको खुजलने से शरीर में इन्फेक्शन हो सकता हैं
6) ग्रंथि में सूजन महसूस होना
अकसर डेंगू के मरीज़ में हमे शरीर के ग्रंथियों में सूजन देखने मिलती है जिससे की उनका शरीर सही तरीक़े से काम नहीं कर पाता और उन्हें चलने में भी दिक़्क़त होने लगती है।
7) आँखों से पानी निकलना
जैसे ही डेंगू के लक्षण सामने आने लगते हैं वैसे वैसे मरीज़ के आँखों में से पानी आने लगता है, और वह अच्छे तरीक़े देख भी नहीं पाता है।
Dengue Fever Symptoms : कोनसी सावधानिया बरते
- अपने बच्चों के लिए मच्छर काटने से बचने के मच्छरदानी का हमेशा उपयोग करें, जिनको भी यह बीमारी आक संक्रमण हो चुका है उनके लिये आराम करना बेहद ज़रूरी बन जाता है।
- अपने घर के आस पास हमेशा साफ़सूत्रा रखना चाहिए और अपने पानी पीने के बर्तन को हमेशा बंद करके रखे।
- जिस मरीज़ डेंगू हुआ है उस मरीज़ को नींबू पानी और नारियल पानी ज़रूर पिलाए और उसक ख़याल रखें।
- बिना डॉक्टर के सलाह के उसको कोई भी मेडिसिन ना दे, ताकि उसको कोई दिक़्क़त ना हो।
- अगर कोई भी लक्षण दिखाई दे बीमारी का तो तुरंत अपने नज़दीकी डॉक्टर्स को ज़रूर दिखाए।
Dengue Fever Symptoms : डाइट और खानपान
1 ) फलों का सेवन
डेंगू के मरीज़ को हमेशा फलों का सेवन करना चाहिए और हरि सब्ज़िया खानी चाहिए सलाद बनाकर भी खा सकते है, फलों में अगर आप पापाई का ज़्यादा सेवन करेंगे तो इससे आपकी शरीर में प्लेटलेट्स बढ़ेंगी और आपकी रिकवरी रेट भी ज़्यादा हो जाती है।
2 ) पानी
डेंगू के मरीज़ में पानी का कमी ना हो इसीलिए उसको नारियल पानी पिलाना चाहिए इससे उसका शरीर जलयुक्त रहेगा और वो लंबे समय तक हैड्रेटेड भी रह सकेगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख लाभदायक लगा होगा येसे ही बेहतरीन जानकारी सबसे पहले पाने के लिए डेली वार्ता के साथ जुड़े रहे और अपने सभी दोस्तों को यह लेख ज़रूर भेजें। अधिक जानकारी के लिए https://www.who.int/news-room/fact-sheets/detail/dengue-and-severe-dengue इस साईट पर विजिट करे।