Indian Army Agniveer Bharti 2024 : का नोटिफिकेशन आ गया है, यहा से करे आवेदन

dailywarta.com
5 Min Read

Indian Army Agniveer Bharti 2024 : हमारे देश के भारत सरकार द्वारा जो योजना शुरू की गई थी अग्निपथ, जिसे हम आज सब लोग अग्नीवीर के नाम से जानते है, उसकी भर्ती का नोटिफिकेशन Indian Army के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी हुआ है, आइये जानते है इस लेख में आप किस तरीक़े से अग्निवीर भर्ती के लिए सही तरीक़े से आवेदन कर सकते है,आपको जानकारी दे दे कि इस भर्ती का आवेदन ८ फ़रवरी 2024 से शुरू होने जा रहा है।

हमने इस लेख मैं स्टेप बाय स्टेप आवेदन की जानकारी दी है,जो भी छात्राये इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वह बहुत ध्यान से इस लेख को पूरा पढ़े।

Indian Army Agniveer Bharti 2024

Indian Army Agniveer Bharti 2024
Army Agniveer Bharti 2024

Indian Army Bharti 2024 Application Date

Indian Army Agniveer Bharti 2024 आवेदन 8 फ़रवरी से शुरू होगा, और ये आवेदन मार्च के महीने तक चलेगा, बहुत दिनों के बाद ये भर्ती का आवेदन जारी हुआ है,जीतने भी छात्राये इस भर्ती हिस्सा बनना चाहते है वो अपनी तैयारी जारी रखे और जिन्होंने ने अभी तक तैयारी शुरू नहीं की वे जल्द से जल्द अपनी तैयारी शुरू करदे.

Indian Army Bharti 2024: Apply Online

Agniveer Bharti Recruiement 2024
फॉर्म Start Date 8 फ़रवरी 2024
फॉर्म Last Date मार्च 2024
Exam Date Coming Soon
Post Name Indian Army Bharti 2024
Official Website joinindianarmy.nic.in

India Army Bharti Age Limit :

भारत सरकार के नये नियमों के अनुसार सन् 2023 से Army भर्ती के वयमर्यदा में बदलाव किया गया है, अब नये नियमों के अनुसार भर्ती में शामिल होने के छात्रों की age 17 .5 साल से 23 साल रखी गई है,

Agniveer Bharti 2024

और पिछले भर्ती में पहले ग्राउंड होता था अब 2024 के नये नियमों के अनुसार पहले पेपर होगा और पेपर Qualification के बाद ही आप ground के लिए Eligible होंगे,

Army Bharti 2024 Syllabus

  • आर्मी भर्ती में कुल मिलके 6 सब्जेक्ट होते है और उस 6 सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी होती है वो 6 सब्जेक्ट आपको नीचे दिए गए है,
  • जनरल नॉलेज, रीजनिंग, मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री
  • जनरल नॉलेज 25 मार्क का आ जाता है,
  • रीजनिंग 25 मार्क का आता है,
  • मैथ 25 मार्क का आता है,
  • फिजिक्स और केमिस्ट्री दोनों मिलके 25 मार्क का होता है,

Indian Army Bharti Qualification level Agniveer 2024

  • आर्मी भर्ती में आपको शामिल होने के लिए 10 वि उत्तीर्ण होना ज़रूरी है और आपको दसवी में कम से कम 35 % होने चाहिए तभी आप आर्मी भर्ती में अप्लाई सकते है,
  • और आपको कोई ड्राइविंग लाइसेंस की ज़रूरत नहीं होगी,
  • आप 12 वि कक्षा के बाद भी इस भर्ती में आवेदन दे सकते है, इसमें आपको 12 वि कक्षा में 35% अंकों से उत्तीर्ण होना अवशक्य है।

Indian Army Bharti 2024 Salary

  • भारतीय सेना में इंडियन आर्मी भर्ती की शुरुवाती सेलरी 44,900 से होती है, और ये आगे बढ़ते ही जाती है जैसे जैसे आप इसमें अगले पोजीशन होल्ड करेंगे वैसे वैसे।
  • ये सैलरी भारतीय वेतन पे स्केल 7th के आधार पर दी जाती है।
  • इसमें आपको अलाउंस अलग से मिलते है, और तो और भारतीय सेना के सभी नौजवानों के लिए बहुत सारे लाभ प्राप्त होते है।

Indian Army Bharti 2024 Ground

Indian Army Bharti 2024 ग्राउंड क्वालिफिकेशन के लिये आपको 1600मीटर की दौड़ लगानी होगी, और ये दौड़ आपको 6 मिनट और 30 सेकंड के अन्दर अंडर आपको पूरी करनी होगी। इसी के साथ आपको अगले राउंड के लिए भेजा जाएगा जहां की आपका रिटर्न एग्जाम होगा और उसके सिलेक्शन प्रोसेस, येसे ही जो जो छात्रा इसमें सेलेक्ट हुए है उनको 6 मंथ की ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वो सभी आर्मी सेना के तौर तरीक़े और नियम जान ले। इसी तरह इण्डियन आर्मी भर्ती की प्रक्रिया को किया जाता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *